कल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी

प्रतापगढ़। जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। चार ब्लॉकों के 831 मतदान स्थलों पर होने वाले चुनाव में 298 जिला पंचायत सदस्य और 2099 क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के लिए मतदान होंगे।
जिले के सदर, मंगरौरा, संडवाचन्द्रिका, और मान्धाता विकास खंड में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव के दो दिन पहले पुलिस लाइन, ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारी अंतिम रूप देने के लिए जुटे रहे। दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 16 पदों के लिए 298 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 381 पदों के लिए 2099 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिले के चार ब्लॉक में छह बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मान्धाता में दो, सदर में एक, संडवाचन्द्रिका में एक और मंगरौरा में दो बीडीसी सदस्य शामिल हैं। वहीँ, जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए ऐसा नहीं हुआ।
368 मतदान केंद्र, पांच लाख 96 हजार मतदाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चरण में चार ब्लॉकों में मतदान होना है। कुल 5,96,006 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए, मंगरौरा विकास खंड में कुल 134,880 मतदाता 77 मतदान केन्द्रों 190 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे। सदर 1,50,328 मतदाता 102 मतदान केन्द्रों के 213 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे। संडवा चन्द्रिका के कुल 1,41,747 मतदाता 87 मतदान केन्द्रों के 198 मतदेय स्थल पर मतदान करेंगे। इसी तरह मान्धाता विकास खंड के 1,69,051 मतदाता 102 मतदान केन्द्रों के 230 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.