कपास की फसल पर बढ़ा कीड़ों का संकट

कपास की फसल पर बढ़ा कीड़ों का संकटgaonconnection

हिसार/हरियाणा (भाषा)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम ने हिसार, भिवानी, जिंद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में कीटों के प्रभाव का आकलन करने के लिये कपास खेतों का सर्वे किया। हाल ही में किये गये सर्वे में वैज्ञानिकों ने पाया कि पिछले एक पखवाड़े में कई क्षेत्रों में कीडों (लीफहूपर) का प्रभाव बढ़ा है।

कीटविज्ञान विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख आरएस जगलान ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है और साप्ताहिक आधार पर कपास की फसल के लिये सफेद कीट और लीफहूपर पर नज़र रखने को कहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि कपास खेतों में एक अन्य कीट (क्राइसोपेरला) पाया गया जो सेफद कीट और लीफहूपर को खाता है। जगलान ने कहा कि इसीलिए किसानों को इस लाभदायक कीट के संरक्षण के लिये अनावश्यक कीटनाशकों के उपयोग से बचना चाहिए।

India 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.