करगिल विजय दिवस: सेना प्रमुख ने युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
गाँव कनेक्शन 25 July 2016 5:30 AM GMT

श्रीनगर (भाषा)। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को जम्मू कश्मीर के द्रास क्षेत्र में स्थित युद्ध स्मारक पर सोमवार श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “जनरल दलबीर सिंह ने सोमवार द्रास में ऐतिहासिक युद्ध स्मारक पर आपरेशन विजय के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।” उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के साथ नार्दन कमांडर के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा और जनरल आफिसर कमांडिंग आफ लद्दाख स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटयाल भी थे।
जनरल सिंह ने शहीद जवानों की विधवा पत्नियों और रिश्तेदारों से बातचीत भी की। सेना पाकिस्तान के खिलाफ 17वां कारगिल विजय दिवस मना रही है। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम आज समाप्त होगा।
More Stories