Gaon Connection Logo

ज्ञानी चाचा की सलाह: कैसे आलू की फसल को बचा सकते हैं झुलसा रोग से

#Gyani Chacha

खेती-किसानी और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए गाँव कनेक्शन ने एक नई पहल ”ज्ञानी चाचा” शुरु हुई है। इसमें ज्ञानी चाचा के किरदार में दिवेंद्र ठाकुर और भतीजे के किरदार में दीपांशु मिश्रा हैं। चाचा भतीजा की यह जोड़ी आपको कई नई जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी कोई जानकारी लेना या देना चाहते हैं तो हमें संपर्क कर सकते है।

इस भाग में ज्ञानी चाचा अपने भतीजे को आलू में झुलसा रोग से बचने की सलाह दे रहे हैं।

ये भी देखिए : ज्ञानी चाचा से जानें सरसों की फसल से माहू रोग को हटाने का देसी तरीका

 


More Posts