Gaon Connection Logo

ऐसे करें मटर की फसल का तुलीसिता रोग से बचाव

kheti kisani

तुलीसिता रोग के कारण मटर की पत्तियों पर गाढ़े पीले रंग के धब्बे पड़ जाते हैं, जब रोग ज़्यादा दिन तक फसल पर टिका रहता है तो पत्तियों के नीचे सफेद फफूंद लगना शुरू हो जाती है।

मटर की फसल को इस रोग से मुक्त करने के लिए 02 किलोग्राम नीम की पत्ती को पीसकर 10 लीटर गौमूत्र में मिलाएं और इसे 10 से 12 दिनो तक रखें। इसके बाद इस घोल को छान लें और फसल पर छिड़काव करे। इससे रोग का फैलना बंद हो जाएगा।

ओपिनियन पीस: डॉ. आरके पांडेय, कृषि वैज्ञािनक, कृषि विज्ञान केंद्र (बहराइच)

मटर की फसल 

ये भी पढ़ें- मटर व शिमला मिर्च की सहफसली खेती से कमा रहे मुनाफा 

ये भी पढ़ें- गिरता पारा घटा देगा आलू और मटर का उत्पादन, किसान ऐसे करें बचाव

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...