कोलकाता (भाषा)। पश्चिम बंगाल के बांकुरा ज़िले विशेष उपज आम्रपाली आम के गुण के ग्राहक अब दुबई, हांगकांग और मलेशिया में रहने वाले भी हो गये हैं।
राज्य के उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बांकुरा के आम उत्पादकों को इस मौसम में दुबई से आठ टन आम्रपाली आम निर्यात का आर्डर मिला है। विभाग के अधिकारी संजय सेन गुप्ता ने कहा, ‘‘उत्पादकों ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद नियात विकास प्राधिकार (अपीडा) से गुणवत्ता परीक्षण रपट मिलने के बाद इनका निर्यात शुरु कर दिया है।” उन्होंने कहा कि इस स्वादिष्ट आम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अब तक राज्य के सिर्फ मालदा और मुर्शिदाबाद के आम लोकप्रिय थे।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘अब हम बांकुरा को आम की दुनिया में ब्रांड के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां की लाल लैटेराईट मिट्टी एक विशेष किस्म का स्वाद पैदा करती है।” सेनगुप्ता ने कहा कि हांगकांग और मलेशिया से भी इसके बारे में सूचना मांगी गई है। वहां अगले साल इसका निर्यात होगा।