गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। आने वाले कुछ सालों में कोका कोला आम की खरीदारी में इज़ाफ़ा करने की योजना बना रही है। इसका सीधा फायदा आम की बागानी करने वाले किसानों को मिलेगा।
कंपनी को बिक्री बढ़ने की उम्मीद
कोका कोला इंडिया के अध्यक्ष वेंकटेस किनी ने साल 2023 तक मैंगो ड्रिंक माज़ा का बिक्री लक्ष्य बढ़कर 6,854 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।
कोला कोला को उम्मीद है 2023 तक कंपनी किसानों से करीब 1 लाख 40 हज़ार मिट्रिक टन आम रस खरीदने की हालत में होगी।
माज़ा से सालाना 500 करोड़ रुपए की आय
फिलहाल कोका कोला माज़ा के लिए सालाना 70 हज़ार मिट्रिक टन आम रस की बोटलिंग करता है जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है।
ऑरेंज ड्रिंक का बिक्री लक्ष्य बढ़ाया
कोका कोला अपनी ऑरेंज ड्रिंक मिनट मेड की बिक्री को भी दोगुनी करने की योजना बना रहा है। इससे संतरे की खेती करने वाले किसानों को भी फायदा होगा।
पेय पदार्थों से 1,000 करोड़ की सालाना आय
कंपनी को उम्मीद है कि ऑरेंज ड्रिंक की बिक्री आने वाले तीन साल में बढ़कर 1 हज़ार करोड़ रुपये हो जाएगी। कोका कोला फिलहाल सेवन अप, माज़ा, किनली, स्प्राइट, थम्सअप जैसे पेय पदार्थ बनाती है जिससे कंपनी को सालाना करीब एक हज़ार करोड़ रुपए की आय होती है।