Gaon Connection Logo

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार बेचेगी सस्ता प्याज, 30 जिलों में खुलेंगे विक्रय केंद्र

#onion prices

लखनऊ। नई दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सस्ते दरों पर प्याज बेचने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रदेश के 30 जिलों में प्याज विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही जमाखोरों पर कार्रवाई के भी निर्देश जारी किये गये हैं।

सोमवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लोकभवन में प्रमुख सचिव खाद्य व रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा, प्रमुख सचिव खाद्य व प्रसंस्करण सुधीर गर्ग के साथ हुई बैठक के बाद ये निर्देश दिये। जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार थोक व्यापारी 50 मीट्रिक टन और फुटकर विक्रेता 10 मीट्रिक टन ही भंडारण कर सकेंगे।

14 जिलों में 24 विक्रय केंद्र खोले गये

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में प्याज विक्रय केंद्र खोलने का निर्यण लिया गया है। पहले चरण में 14 जिलों में 24 केंद्र खोले जा चुके हैं। बचे हुए 16 जिलों में मंगलवार तक केंद्र खुल जाएंगे। लखनऊ में 12, प्रयागराज में चार, मुरादाबाद में चार, सहारनपुर में दो, रामपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बदायूं, बहराइच, सिद्धार्थनगर में एक-एक प्याज विक्रय केंद्र खोले गये हैं।

यह भी पढ़ें- किसान व्यथा: 80 पैसे प्रति किलो प्याज बेचा, अब खाने के लिए 80 रुपए में खरीद रहा

फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती, अयोध्या, उन्नाव, मथुरा, बुलंदशहर, गाजीपुर, कन्नौज, भदोही, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, मीरजापुर और कानुपर में एक-एक केंद्र खोले जाएंगे।

कीमत 20 से 45 रुपए प्रति किलो तक

क्रय केंद्रों पर बिकने वाली प्याज की कीमतें बाजार के हिसाब से निर्धारित होंगी। शासन के अनुसार मंडी समीतियों के जरिए अब तक 174.62 कुंतल प्याज कम कीमत पर बेचा जा चुका है। बाजार में इस समय प्याज की कीमत 60 से 65 रुपए प्रति किलो है जबकि मंडी समीतियों के जरिए 20 से 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से प्याज की बिक्री हुई है। शासन के मुताबिक प्याज की बिक्री औसतन 35.45 रुपये प्रति किलो की दर से हुई है। बाराबंकी में सबसे 20 रुपए जबकि प्रयागराज में 45 रुपए किलो तक कीमत रही।

निर्देश और जिलेवार प्याज की कीमत यहां देख सकते हैं

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...