Gaon Connection Logo

अमेरिका में खतरनाक कीट से संक्रमित भारतीय जीरे की खेप ज़ब्त

India

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिका में करीब 25,000 किलोग्राम भारतीय जीरे की खेप ज़ब्त की गई है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने पाया कि जीरे की इस खेप में खापरा गुबरैला नाम का खतरनाक कीड़ा पाया गया है। बाल्टीमोर कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने बुधवार को कहा कि आयातक को आपात कार्रवाई नोटिस जारी किया गया है जिसके तहत उसे 55,000 पौंड जीरा दोबारा निर्यात करना होगा।

सोमवार को एक नियमित निरीक्षण के दौरान सीबीपी के अधिकारियों ने बाल्टीमोर बंदरगाह पर पाया कि भारत से आई जीरे की खेप में खापरा गुबरैला के लारवा थे। अधिकारियों को कोई जीवित लारवा नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मरे हुए लारवा के नमूने इकट्ठे किए और इसे कंटेनर में सील कर दिया। इस नमूने को कृषि विभाग के कीट विज्ञानियों के पास भेजा गया है। जिन्होंने इसकी पुष्टि खापरा गुबरैला यानी झींगुर के तौर पर की। इस कीट को दुनिया में काफी खतरनाक कीट के तौर पर जाना जाता है। ये अनाज, दाल और स्टोर में रखे खाने में पाया जाता है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...