Gaon Connection Logo

मांग में नरमी से टूटा बासमती चावल 

wholesale market price

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के थोक बाजार में मांग में कमी के चलते शुक्रवार को बासमती चावल का भाव 100 रुपए प्रति कुंतल तक घट गया। दूसरी ओर छिटपुट कारोबार में अन्य अनाज के भाव स्थिर रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार, उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने की वजह से बाजार में पर्याप्त स्टॉक रहा, जिससे मुख्य तौर पर बासमती चावल की कीमतों पर दबाव पड़ा। दिल्ली थोक बाजार में बासमती चावल सामान्य और पूसा-1121, दोनों का भाव 100-100 रुपये गिरकर क्रमश: 7,700-7,800 रुपए और 6,800-6,900 रुपए प्रति कुंतल रहा।

शुक्रवार को बंद भाव (रुपया प्रति कुंतल में) इस प्रकार रहे…

  • गेहूं म.प्र. (देसी) 2,080-2,280 रुपए
  • गेहूं दड़ा (मिल के लिए) 1,770 – 1,775 रुपए
  • चक्की आटा (डिलीवरी) 1,780-1,785 रुपए
  • आटा राजधानी (10 किलोग्राम) 260-300 रुपए
  • शक्तिभोग (10 किलोग्राम) 255-290 रुपए
  • रोलर फ्लोर मिल 960 – 970 रुपये (50 किलोग्राम)
  • मैदा 980-990 रुपये (50 किलोग्राम)
  • सूजी 1,040-1,050 रुपये (50 किलोग्राम)
  • बाजरा 1,190-1,195 रुपये
  • ज्वार पीला 1,400-1,450 रुपये
  • सफेद 2,800-2,900 रुपये
  • मक्का 1,425-1,430 रुपये
  • जौ 1,475-1,480 रुपये

बासमती चावल में भाव

  • (लालकिला) 10,700 रुपये
  • श्री लाल महल 11,300 रुपये
  • सुपर बासमती चावल 9,800 रुपये
  • बासमती सामान्य नया 7,700-7,800 रुपये
  • चावल पूसा (1121) 6,800 – 6,900 रुपये
  • परमल कच्चा 2,325-2,375 रुपये
  • परमल वैन्ड 2,375-2,425 रुपये
  • सेला 2,900-3,100 रुपये
  • चावल आईआर- आठ 1,975-2,025 रुपये

(इनपुट: भाषा)

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...