Gaon Connection Logo

भारत से पाक को निर्यात होनी वाली चाय में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क 

नई दिल्ली (भाषा)। भारत से पाकिस्तान को निर्यात होने वाली चाय में इस वित्तीय वर्ष में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ये बढ़ोत्तरी पहले दस महीने में 60 प्रतिशत बढ़कर 160.82 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वर्ष इसी समय पाकिस्तान को 100.61 करोड़ रूपए की चाय निर्यात हुयी थी।

हालांकि अगर कुल निर्यात की बात करें तो इस दौरान कुल निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 3597.41 करोड़ रुपए रहा।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बडा चाय उत्पादक और सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। भारत से सीटीसी श्रेणी की चाय का निर्यात मिस्र व ब्रिटेन को होता है, जबकि अन्य पारंपरिक किस्मों की चाय का निर्यात इराक, ईरान व रुस को किया जाता है।

चाय बोर्ड के आंकडों के अनुसार कुल चाय निर्यात वित्त वर्ष 2014-15 की अप्रैल जनवरी अवधि में 3240.90 करोड़ रुपए रहा था।

More Posts