Gaon Connection Logo

मिले जुले कारोबार के बीच बीते सप्ताह जीरा, लौंग की कीमतों में तेजी

cumin

मांग में आई तेजी के बाद स्टॉकिस्टों की लिवाली के उभरने से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के थोक किराना बाजार में जीरा और लौंग की कीमतों में तेजी आई। हालांकि सुस्त मांग के कारण इलायची छोटी किस्म और हल्दी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के मुकाबले स्टॉकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की मांग में तेजी के बीच ताजा लिवाली बढऩे से मुख्यत : जीरा और लौंग कीमतों में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में जीरा कॉमन और जीरा बेहतरीन गुणवत्ता किस्म की कीमतें 200-200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 16,400-16,600 रुपए और 18,600-19,100 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

ये भी पढ़ें- जीरा उगाना किसानों के लिए बनेगा हीरा

लौंग की कीमत भी पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 520-590 रुपए के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताहांत में 530-600 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर इलायची चित्तीदार, कलर रोबिन, बोल्ड और एक्स्ट्रा बोल्ड जैसी इलायची छोटी किस्मों की कीमतें 10-10 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 960-1,060 रुपए, 880-910 रुपए, 920-940 रुपए और 1,010-1,020 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

ये भी पढ़ें- दांत दर्द को दूर भगाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे

(एजेंसियों से इनपुट)

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...