गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। इस साल दाल की कालाबाज़ारी और कीमतों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने दाल का बफर स्टॉक खरीदना शुरू कर दिया है। सरकारी एजेंसियां अब तक 51 हज़ार मीट्रिक टन दालों की खरीद कर चुकी हैं। उपभोक्ता मामले के सचिव सी विश्वनाथ ने कहा कि सरकारी एजेंसियों को 85 हज़ार मीट्रिक टन दाल की खरीदारी के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधि ने बताया कि 2015-16 के दौरान तिलहन की पैदावार में 2.1 प्रतिशत का इज़ाफ़ा दर्ज़ किया गया है। और सरसों की पैदावार भी 6 मीट्रिक टन से अधिक होने की उम्मीद है।