एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति जो दाल पका सकता है पर रोटी बनाने से घबराता है

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   2 Dec 2017 11:50 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति जो दाल पका  सकता है पर रोटी बनाने से घबराता हैअमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा

नई दिल्ली (भाषा)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह बहुत अच्छी दाल पका सकते हैं और इसका श्रेय उनके साथ कमरे में रहने वाले भारतीय एवं पाकिस्तानी मित्रों को जाता है जिनकी माताओं ने उन्हें यह बनाना सिखाया।

उन्होंने यहां हिंदुस्तान लीडरशिप सम्मिट में कहा, कल रात मैं खाना खाने गया और वहां कुछ दाल थी। कुछ लोगों ने मुझे समझाने का प्रयास किया कि दाल क्या होती है, मैंने उन्हें बताया कि मुझे पता है कि दाल क्या होती है क्योंकि मेरे एक भारतीय और एक पाकिस्तान मित्र थे जिनकी माताओं ने मुझे यह सिखाया कि दाल कैसे पकाई जाती है।

उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि मैं पहला ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हूं जिसे दाल पकाने की विधि आती है जो शानदार है, मेरा कीमा भी शानदार है। दाल दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर खायी जाती है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लेकिन जब ओबामा से पूछा गया कि क्या वह चपाती बना सकते हैं तो उन्होंने , नहीं, यह बहुत गरम होती है, आपको उसे फूलाना होता है. यह मुश्किल होता है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.