Gaon Connection Logo

पौधे में लगे कीट की खींचे फोटो, तुरंत पाएं उपचार का तरीका 

गाँव कनेक्शन ऐप

खेती में तकनीक का प्रयोग करके हम अपनी कृषि लागत के साथ साथ समय भी बचा सकते हैं।गाँव कनेक्शन आपको आधुनिक तरह से खेती करने व अपनी फसल को नुकसान के बचाने की जानकारी देता है। आज बात बागवानी फसलों के लिए मददगार कृषि ऐप प्लांटिक्स की। 

अगर आप घर पर तरह तरह के फूलों और बागवानी पौधे उगाना पसंद करते हैं, तो प्लांटिक्स ऐप आपके गार्डेन की और भी अच्छी तरह से देखभाल करने में आपकी मदद कर सकती है।

बागवानी फसलों में सबसे अधिक खतरा कीटों का होता है। फलों व फूलों के पौधों में कई तरह के कीड़े लग जाते हैं, जिनकी पहचान न हो पाने से किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ता है। बागवानी फसलों को कीटों के बचाने के लिए प्लांटिक्स ऐप में एक बहुत ही अच्छा फीचर है। अगर आपके बगीचे या फिर खेत में लगे पौधों में आपको किसी कीट का प्रकोप नज़र आता है, पर आप उसे पहचान नहीं पा रहे हैं, तो आप प्लांटिक्स ऐप पर जाकर उस पौधे के सबसे अधिक प्रकोप वाले हिस्से की तस्वीर खीच लें।

ये भी पढ़ें- देश-दुनिया से लेकर खेती की खबरें बताएगा गाँव कनेक्शन ऐप

खीची गई तस्वीर को ऐप में लगा सेंसर सिस्टम पहचान लेगा और आपको यह बता देगा कि पौधे में कौन सा कीट लगा है। इससे साथ साथ ऐप में उस कीट से पौधे को बचाने का तरीका भी बताया जाता है, जो आपकी फसल में होने वाले नुकसान को कम करने में कारगर साबित होगा।

प्लांटिक्स ऐप में बागवानी और कृषि से संबंधित फसलों की एक ई-लाइब्रेरी का भी ऑप्शन है। आप इसकी मदद से तरह तरह की फसलों में लगने वाले कीट व उनके जैविक व रासायनिक उपचारों की जानकारी भी ले सकते हैं।

कैसे डॉउनलोड करें प्लांटिक्स ऐप-

प्लांटिक्स ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है, इसे डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Plantix – grow smart मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

More Posts