Gaon Connection Logo

सूकर पालन से सलाना कर रहे लाखों की कमाई 

पशुपालन विभाग

लखनऊ। अमर सिंह पिछले पांच वर्षों से सूकर पालन करके लाखों की कमाई कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सूकर पालन कम कीमत पर और कम समय में अधिक आय देने वाला व्यवसाय है।

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले से करीब 25 किमी दूर गंगापुर कला गाँव में ढाई बीघा में अमर का सूकर फार्म बना हुआ है। अमर बताते हैं, “जब मैंने इस फार्म को शुरू किया था तक मेरे पास 15 सूकर थे और आज करीब 150 सूकर हैं। यह मांस के लिए जल्दी तैयार भी हो जाते हैं। एक साल में इनका वजन सवा कुंतल से ज्यादा होता है।

19वीं पशुधन गणना 2012 में देश में सूकरों की संख्या 10.29 मिलियन है। सूकर पालन में आने वाले खर्च के बारे में अमर बताते हैं, “एक सूकर पर पूरे साल में पांच हजार रुपए का खर्चा आता है और बाजार में 12 हजार रुपए में बिकता है। पिछले साल मैंने इस व्यवसाय से एक लाख 20 हजार की आमदनी हुई थी। इससे एक फायदा और भी है कि यह एक वर्ष में दो बार बच्चे पैदा करती है और एक बार में 6-12 बच्चों को जन्म देती है।”

अनिता सिंह ने सामाजिक बंदिशों को तोड़कर सूकर पालन व्यवसाय शुरू किया।

ये भी पढ़ें- जंगली सुअर किसानों के लिए बने सिरदर्द , ये हैं बचने के 6 मुफ्त के उपाय

सूकर पालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा सूकर प्रशिक्षण केंद्र में किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके साथ ही सूकर पालन के लिए अनुदान भी दिया जाता है। सूकर पालन की खासियत बताते हुए अमर बताते हैं, “सूकर का मांस अत्यधिक पौष्टिक होता है उसमें वसा ज्यादा होता है और पानी की मात्रा कम होती है। इनकी डिमांड जितनी अन्य राज्यों में है उतनी ही अपने प्रदेश में है।”

अगर आप सूकर पालन शुरु करना चाहे तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

टेलीफोन नंबर-0522-2741991-2741992 टोल फ्री नंबर- 18001805141

दैनिक आहार की मात्रा

  • ग्रोअर सूकर (वजन 12 से 25 किलो तक): प्रतिदिन शरीर वजन का छह फीसदी अथवा 1 से 1.5 किलो ग्राम दाना मिश्रण।
  • ग्रोअर सूकर (26 से 45 किलो तक): प्रतिदिन शरीर वजन का 4 फीसदी अथवा 1.5 से 2.0 किलो दाना मिश्रण।
  • फिनिशर पिग: 2.5 किलो दाना मिश्रण।
  • प्रजनन के लिए नर सूकर: 3.0 किलो।
  • गर्भवती सूकरी: 3.0 किलो।
  • दुधारु सूकरी: 3.0 किलो और दूध पीने वाले प्रति बच्चे 200 ग्राम की दर से अतिरिक्त दाना मिश्रण। अधिकतम 5.0 किलो।
  • दाना मिश्रण को सुबह और दोपहर में दो बराबर हिस्से में बांट कर खिलाएं।

सूकरों का आहार

सूकरों का आहार जन्म के एक पखवारे बाद शुरू हो जाता है। मां के दूध के साथ-साथ छौनों (पिगलेट) को सूखा ठोस आहार दिया जाता है, जिसे क्रिप राशन कहते हैं। दो महीने के बाद बढ़ते हुए सूकरों को ग्रोवर राशन और वयस्क सूकरों को फिनिशर राशन दिया जाता है और गर्भवती एवं दूध देती सूकरियों को भी फिनिशर राशन ही दिया जाता है। अलग-अलग किस्म के राशन को तैयार करने के लिए इन दाना मिश्रण का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मुनाफे का व्यवसाय है भेड़ पालन, आपके क्षेत्र के लिए कौन सी नस्ल होगी सही, पढ़ें पूरी खबर

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...