Gaon Connection Logo

फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे नीलगाय और छुट्टा पशु, गुजरात के किसान ने बनाई अनोखी मशीन

लखनऊ

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बाराबंकी। नीलगाय, जंगली सुअर समेत छुट्टा जानवर किसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं। छुट्टा जानवरों के आंतक से किसानों को निजात दिलाने के लिए गुजरात के किसान बचुभाई ठेसिया(65 वर्ष) ने झटका मशीन ईजात की है। इस मशीन से पशु और व्यक्ति घायल भी नहीं होते और खेत की सुरक्षा भी होती है।

बचुभाई ठेसिया गुजरात के जामनगर जिले के कालावड तहसील में रहते है। किसान होने के साथ-साथ बचुभाई वैज्ञानिक है। बचुभाई ठेसिया बताते हैं, “छुट्टा जानवर हर राज्य के किसानों की समस्या है और अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान सीधे बिजली के तारों में करंट दौड़ा देते है। जो कानूनी अपराध है। इससे व्यक्ति और पशु के मरने का खतरा रहता है। इस मशीन जानवरों को सिर्फ झटका लगता है और पशुओं को कोई नुकसान भी नहीं होता है। गुजरात के करीब 25 हजार किसान इसका इस्तेमाल कर रहे है।”

छुट्टा जानवर हर राज्य के किसानों की समस्या है। इस मशीन जानवरों को सिर्फ झटका लगता है और कोई नुकसान भी नहीं होता है। गुजरात के करीब 25 हजार किसान इसका इस्तेमाल कर रहे है।

बचुभाई ठेसिया, किसान. गुजरात

यह मशीन सोलर पैनल के जरिये चार्ज होती है। इस मशीन में डे नाईट मोड़ व ऑटोमेटिक मोड़ का भी ऑप्शन है। डे नाईट मोड़ के जरिए मशीन सिर्फ दो घंटे तारों में करेंट सप्लाई करेगी और अगर ऑटो मेटिक मोड़ पर है तो मशीन पूरे 24 घन्टे काम करेगी। यह मशीन खेत के चारों तरफ लगे तारों में 9 किलोवाट का करेंट दौड़ाती है।

यह मशीन सोलर पैनल के जरिये चार्ज होती है। इस मशीन में डे नाईट मोड़ व ऑटोमेटिक मोड़ का भी ऑप्शन है। डे नाईट मोड़ के जरिए मशीन सिर्फ दो घंटे तारों में करेंट सप्लाई करेगी और अगर ऑटो मेटिक मोड़ पर है तो मशीन पूरे 24 घन्टे काम करेगी।

खेती में प्रयोग होने वाले कई उपकरणों को बचुभाई ने बनाया है जिसके लिए डॅा ए.पी.जी अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और कृषि मंत्री शरद पवार ने उनको सम्मानित भी किया है। बचुभाई बताते हैं, ” खेती करने में जो-जो परेशानी आने लगी उसी के हल ढूंढ कर मैंने उपकरण बनाए है। एक मैंने खेत में पानी देने का मशीन बनाया है। और 25 हजार का ट्रैक्टर बनाया है जो दो बैलों का काम कर सकता है।इसके अलावा झटका मशीन है जिसकों किसान प्रयोग कर रहे है।”

ये भी पढ़ें- ऐसे पहचानिए : कहीं आपका पशु बीमार तो नहीं

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से 45 किलोमीटर दूर बैरसिया तहसील से तीन किलोमीटर दूर स्थित भोरासा गाँव के किसान कामरान खान इस मशीन का इस्तेमाल कर रहे है। कामरान खान बताते हैं, ” अभी मैं 25 एकड़ ज़मीन में गेहूं, मक्का और चना की खेती कर रहा हूं। आवारा पशुओं के आंतक से हमारी लागत भी नहीं निकल पाती है। इस मशीन को लगाने से काफी फायदा हुआ और मेरे गाँव के आस-पास के किसानों ने भी इसको लगाया है।”

इस तरह के तार लगाए जाते हैं खेत के चारों ओर।

कामरान आगे बताते हैं, “मैं पहले कटीले तारों का इस्तेमाल करता था दस एकड़ में कटीले तार लगवाने पर लगभग 136000 का खर्च आता था। लेकिन उसी स्थान पर इस मशीन को लगाने पर इसका लगभग आधा खर्च करना पड़ा है।”

किसान इस मशीन के लिए बचुभाई से संपर्क भी कर सकते है

9375555883

बचुभाई ठेसिया

ये भी पढ़िए- हर्बल घोल की गंध से खेतों के पास नहीं फटकेंगी नीलगाय, ये 10 तरीके भी आजमा सकते हैं किसान

नीलगाय भगाने का नुस्खा ऊपर पढ़िए—

ये भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हाईटेक गोशाला: A-2 दूध की खूबियां इनसे जानिए

गोबर से लाखों का कारोबार करना है तो लगाइए बॉयो सीएनजी बनाने का प्लांट, पूरी जानकारी

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...