Gaon Connection Logo

सितम्बर से शुरु हो जाएगा आलू का भाव गिरना

agriculture

लखनऊ। ज्यादातर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य न मिलने की शिकायत रहती है,उपज का सही मूल्य पाने के लिए किसानों को बाजार की जानकारी के साथ सही समय पर उपज को बेचने से लाभ हो सकता है।

लखनऊ जनपद के जिला उद्यान अधिकारी ने डी के वर्मा ने बताया कि जनपद लखनऊ के शीतगृहों में 1 लाख कुन्तल आलू भंडारण है इस समय आलू का मूल्य 6 सौ रुपये प्रति कुंतल चल रहा है।अभी 15 दिन बाद छत्तीसगढ़ और बंगाल से पहाड़ी आलू की आवक आरम्भ होते ही आलू के मूल्य गिर जाएंगे स्थानीय किसान इन 15 दिनों में आलू बेचकर फायदे में रह सकते है।

ये भी पढ़ें:आलू और प्याज के किसानों का दूर होगा संकट 58 नए कोल्ड स्टोरेज बनेंगे

लखनऊ जनपद के बीकेटी तहसील के ग्राम सोनवा के किसान अनुज दीक्षित ने बताया कि पिछले वर्ष आलू में बहुत घाटा हो गया था आलू से जो भी पैसे मिले सब स्टोर के किराए में चले गए।इस वर्ष इस उम्मीद से अभी तक आलू रोके हुए है कि शायद भाव बढ़ जाये।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...