Gaon Connection Logo

मवेशी बेचने के लिए ई-पशुहाट पोर्टल लांच

PM Narendra Modi

नई दिल्ली (भाषा)। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज ‘ई-पशुहाट’ पोर्टल की शुरुआत की है। पोर्टल की शुरुआत के एक घंटे के भीतर ही अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर सहित कई देशों के लोगों ने इस साइट को देखा।

इस नई वेबसाइट www.epashuhaat.gov.in को अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, रूस और कनाडा से 13,000 से अधिक लोगों ने देखा। इस वेबसाइट के जरिये विभिन्न नस्ल की गाय, भैंस तथा उनके भ्रूण आदि प्राप्त किये जा सकेंगे। इस पोर्टल पर किसानों के लिये सौदे करने की इलेक्ट्रोनिक सुविधा और पशुओं को घर तक पहुंचाने की भी सुविधा है। यह पोर्टल अंग्रेजी में है और इसे जल्द ही सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा।

राधा मोहन सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘किसान अच्छी नस्ल के पशुओं को चाहते हैं लेकिन उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिये कोई अधिकृत जरिया नहीं है। इस पोर्टल के जरिये किसान अपनी पसंद के बेहतर नस्ल वाले, रोगमुक्त पशुओं को प्राप्त कर सकेंगे।”

More Posts