Gaon Connection Logo

एक करोड़ ‘वृक्ष दूत’ करेंगे वनों का संरक्षण

महाराष्ट्र सरकार

चंद्रपुर (भाषा)। अगर आप ने पेड़ को काटा तो अचानक ‘वृक्ष दूत’ आकर आपको पकड़ लेगा और ‘वृक्ष मित्र’ बनकर उसकी रक्षा करेंगे। महाराष्ट्र सरकार 50 करोड़ पौधे रोपन के लिए शीघ्र ही ‘वृक्ष दूत’ की नियुक्ति करने जा रहा है।

महाराष्ट्र सरकार के पौधरोपण अभियान के अगले चरण में 50 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेशभर में एक करोड़ ‘वृक्ष दूतों’ को नियुक्त किया जाएगा। राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने कल यहां वन्यजीवों के लिए ‘ट्रांजिट टरीटमेंट सेंटर’ के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। पौधरोपण का पिछला अभियान जुलाई में हुआ था। अब पौधरोपण के लक्ष्य को दो करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ कर दिया गया है।

मंत्री ने बताया कि सभी वृक्ष दूतों को हर साल एक पौधेरोपण का दायित्व दिया जाएगा। इसके अलावा वृक्षों के संरक्षण के लिए वे ‘वृक्ष मित्र’ का काम भी करेंगे। ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर 370.25 वर्गमीटर में फैला हुआ है। इसमें ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, चिकित्सकों और दवाईयों को रखने के लिए कमरे भी हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...