अहमदाबाद (भाषा)। किसानों कृषि उपजों की बिक्री की ऑनलाइन सुविधा उपल्ध कराने के लिए गुजरात की 37 कृषि मंडियों को ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जोड़ा गया है। केंद्र द्वारा प्रायोजित ई-नाम कृषि क्षेत्र का एक अखिल भारतीय कारोबार पोर्टल है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि आज हमने 37 कृषि उत्पाद बाजार समितियों (मंडियों) को ई-नाम से जोड़ दिया है ताकि किसानों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने की सुविधा दी जा सके। इससे उन्हें कृषि उत्पादों के मौजूदा दामों और अपने उत्पादों के बदले अच्छा रिटर्न मिलने में मदद मिलेगी।
इससे पहले अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पोर्टल को शुरु किए जाने के मौके पर गुजरात की तीन मंडियों को जोडा था और अब राज्य की सभी 40 मंडियां इससे जुड़ गई हैं।