अमित सिंह
नई दिल्ली। घरेलू बाज़ारों में प्याज़ की कीमतों में गिरावट के चलते प्याज़ के निर्यात में 30 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है।
बीते साल 25 हज़ार टन प्याज़ का निर्यात किया गया था जिसके इस साल बढ़कर 55 हज़ार टन तक पहुंचने की उम्मीद है। घेरलू बाजारों में प्याज़ की कीमतें कम होने के चलते प्याज़ कारोबारियों के मुनाफ़े में गिरावट आई है, जिसकी वजह से कारोबारी ज्यादा से ज़्यादा प्याज़ का निर्यात कर रहे हैं। फिलहाल हिंदुस्तान रोज़ाना 300 टन प्याज़ का निर्यात कर रहा है जबकि बीते सीज़न में प्याज़ कारोबारी रोज़ाना 225-230 टन प्याज़ का निर्यात कर रहे थे।