ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में नौ करोड़ का भैंसा युवराज बना आकर्षण का केंद्र  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   12 Nov 2016 2:12 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में नौ करोड़ का भैंसा युवराज बना आकर्षण का केंद्र  हरियाणा का नौ करोड़ का भैंसा युवराज बना।

जयपुर (भाषा)। जयपुर में आज समाप्त हुए तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 में युवराज नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र रहा।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आया करीब आठ वर्ष का युवराज अपने गठीले, चमकीले बदन और लंबाई-चौडाई के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा।

युवराज के मालिक ने बताया कि उसने भैंसे की कीमत नौ करोड़ रुपए तय की है। भैंसे की देखभाल कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि करीब डेढ़ टन वजन के युवराज की रोज की खुराक बीस लीटर दूध और करीब चौदह पंद्रह किलोग्राम फल है।

उन्होंने बताया कि युवराज की उत्तम नस्ल, कद काठी और वंशवृद्वि के कारण इसकी बहुत मांग है। उन्होंने बताया कि युवराज के मालिक ने इसकी वंशवृद्वि की वजह से हर महीने लाखों रुपए की कमाई की है। प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले युवराज की देखभाल में चार पांच लोग रहते हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.