Gaon Connection Logo

कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास की गुंजाइश: वित्त मंत्री

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं, और अगर हमने भारत के पूर्वी हिस्से पर बेहतर तरीके से ध्यान दिया तो मुमकिन है कि कृषि क्षेत्र में हम डबल डिज़िट की ग्रोथ भी हासिल कर लें।

वित्त मंत्री की कही अहम बातें

1. कृषि‍ के क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास की संभावना।

2. गुजरात जैसे राज्य ने दूध का उत्पादन बढ़ाकर इसमें योगदान दिया है।

3. कृषि‍ में आय दोगुनी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है।

6. 100 साल में एक साथ दो खराब मानसून नहीं आए थे.

7.  साल 2016 पिछले साल की तुलना में अच्छा रहने की उम्मीद है. सरकार का फोकस बिल्कुल सही है.

8. हमारा फोकस ग्रामीण भारत पर इसलिए शिफ्ट हुआ क्योंकि वहां इसकी ज्यादा जरूरत है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...