Gaon Connection Logo

मंडी भाव : जानिए क्या रहा अरहर, मक्का और गुड़ का रेट

स्थानीय थोक दाल दलहन बाजार में आज कमजोर मांग से अरहर और इसकी दाल कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। स्थानीय थोक अनाज बाजार में आज मक्के के भाव में तेजी आई। छिटपुट मांग के बीच दिल्ली के थोक गुड़ बाजार में आज भाव स्थिर रहे।
#मंडी भाव

कमजोर मांग से अरहर, इसकी दाल में गिरावट

स्थानीय थोक दाल दलहन बाजार में आज कमजोर मांग से अरहर और इसकी दाल कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। हालांकि, अन्य दलहनों की कीमतों में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ और अंत में ये पूर्वस्तर पर बंद हुईं। कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने तथा पर्याप्त स्टॉक के बीच फुटकर कारोबारियों की मांग घटने से अरहर और इसकी दाल की कीमतों पर दबाव रहा। राष्ट्रीय राजधानी में अरहर की कीमत 50 रुपये टूटकर 3,950 रुपये तथा इसकी दाल दड़ा किस्म का भाव 100 रुपये के नुकसान से 5,400 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।

कीटनाशकों की जरुरत नहीं : आईपीएम के जरिए कम खर्च में कीड़ों और रोगों से फसल बचाइए

आज दलहनों के बंद भाव (रुपये प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे

उड़द 3,650- 4,750 रुपये, उड़द छिलका (स्थानीय) 4,200 – 4,300 रुपये, उड़द बेहतरीन 4,300 – 4,800 रुपये, धोया 4,700 – 4,900 रुपये

मूंग 5,000 – 5,500 रुपये, दाल छिलका स्थानीय 5,600 – 5,800 रुपये, मूंग धोया स्थानीय 6,200 – 6,700 रुपये और बेहतरीन गुणवत्ता 6,700 – 6,900 रुपये

मसूर छोटी 3,500 – 3,700 रुपये, बोल्ड 3,650 – 3,750 रुपये, दाल मसूर स्थानीय 3,800 – 4,200 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 3,900 – 4,300 रुपये, मलका स्थानीय 4,000 – 4,200 रुपये, मलका बेहतरीन गुणवत्ता 4,100 – 4,400 रुपये, मोठ 3,500 – 3,900 रुपये, अरहर 3,950 रुपये, दाल अरहर दड़ा 5,400 – 7,300 रुपये

चना 3,700 – 3,800 रुपये, चना दाल स्थानीय 3,700 – 4,100 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 4,100 – 4,200 रुपये, बेसन (35 क्रिगा) शक्तिभोग 1,800 रुपये, राजधानी 1,800 रुपये

राजमा चित्रा 5,800 – 7,800 रुपये

काबुली चना छोटी किस्म 4,050 – 5,050 रुपये, डाबरा 2,700 – 2,800 रुपये, आयातित 4,700 – 5,100 रुपये

लोबिया 3,400 – 3,600 रुपये

मटर सफेद 3,300 – 3,350 रुपये और हरी 3,400 – 3,500 रुपये

ऐसे ही बढ़ती रहीं डीजल की कीमतें तो बिगड़ेगा आप की रसोई का बजट


उठाव बढ़ने से मक्के में तेजी

उपभोक्ता इकाइयों के बढ़े उठाव के कारण स्थानीय थोक अनाज बाजार में आज मक्के के भाव में तेजी आई। बाकी अनाज जिंसों के भाव लगभग स्थिर ही रहे। कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच उपभोक्ता इकाइयों की बढ़ी मांग से मुख्य रूप से मक्के में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी थोक बाजार में मक्का भाव 20 रुपये चढ़कर 1,290-1,295 रुपये प्रति क्विंटल रहे।आज बंद भाव (रुपया प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे…

गेहूं मप्र (देसी) 2,100 – 2,200 रुपये, गेहूं दड़ा (मिल के लिए) 1,770 – 1,775 रुपये, चक्की आटा (डिलीवरी) 1,775 – 1,780 रुपये, आटा राजधानी (10 किलोग्राम) 230 – 260 रुपये, शक्तिभोग (10 किलोग्राम) 255 – 290 रुपये, रोलर फ्लोर मिल 940 – 950 रुपये (50 किलोग्राम) , मैदा 960 – 970 रुपये (50 किलोग्राम) और सूजी 1,040 – 1,050 रुपये (50 किलोग्राम)। बासमती चावल (लालकिला) 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,800 रुपये, बासमती सामान्य नया 7,300 – 7,400 रुपये, चावल पूसा (1121) 6,600 – 6,700 रुपये, परमल कच्चा 2,375 – 2,400 रुपये, परमल वैन्ड 2,475 – 2,525 रुपये, सेला 3,050 – 3,150 रुपये और चावल आईआर-आठ 2,025 – 2,075 रुपये, बाजरा 1,250 – 1,255 रुपये, ज्वार पीला 1,650 – 1,700 रुपये, सफेद 2,850 – 2,950 रुपये, मक्का 1,290 – 1,295 रुपये, जौ 1,475 – 1,485 रुपये।


छिटपुट मांग के बीच गुड़ स्थिर

छिटपुट मांग के बीच दिल्ली के थोक गुड़ बाजार में आज भाव स्थिर रहे। मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजार में भी कीमतों में समान रुझान देखा गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से नयी आवक के बीच छिटपुट मांग ने गुड़ कीमतों को पूर्व स्तर पर बनाए रखा। बाजार में आज बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपया प्रति क्वन्टिल में)

गुड़ चक्कू 2,900 – 3,000 रुपये

गुड़ पेड़ी 3,000 – 3,100 रुपये

गुड़ ढैय्या 3,200 – 3,300 रुपये और गुड़ शक्कर 3,300 – 3,400 रुपये

मुजफ्फरनगर: गुड़ रस्कट 2,100 – 2,150 रुपये, गुड़ चक्कू 2,500- 2,750 रुपये, गुड़ खुरपा 2,450 – 2,500 रुपये और गुड़ लड्डू 2,700 – 2,750 रुपये

मुरादनगर: गुड़ पेड़ी 2,600 – 2,700 रुपये और गुड़ ढैय्या 2,750 – 2,800 रुपये

किसान के बेटे का आविष्कार, रिमोट से खेतों में चलाता है ट्रैक्टर

कपास: नकदी फसल से विनाश की फसल

More Posts