Gaon Connection Logo

किसानों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपए की बाजार गारंटी योजना !

बाजार गारंटी योजना

नयी दिल्ली (भाषा)। सरकार 500 करोड़ रुपए के कोष से बाजार गारंटी योजना शुरू करने का विचार कर रही है। इसके तहत फसल का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे जाने पर राज्य खरीदारी करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रस्तावित योजना से खरीद व्यवस्था मजबूत होगी और यह सुनश्चिति किया जा सकेगा कि किसान खराब विपणन व्यवस्था से प्रभावित नहीं हों। सूत्रों ने कहा कि इस बारे में कृषि मंत्रालय राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार विमर्श कर एक अवधारणा पत्र को अंतिम रूप देने में लगा है।

प्रस्ताव के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्णय समेत बाजार गारंटी योजना (एमएएस) के वास्तविक क्रियान्वयन का जिम्मा राज्यों के पास होगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि केंद्र सरकार ने अधिसूचित किया है, राज्य एमएसपी पर फसलों की खरीद (गेहूं और धान को छोड़कर) करेंगे। राज्यों तथा खरीद एजेंसियों के वित्तिय संसाधन की सीमा को देखते हुए सरकार ब्याज मुक्त कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने को लेकर शुरू में 500 करोड़ रुपए का कोष गठित करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें- “ शिवराज सरकार की भावांतर योजना कहीं लाभकारी मूल्य और गारंटी इनकम की भ्रूण हत्या तो नहीं ”

इसके तहत यह निर्णय राज्यों को करना है कि उन्हें कब खरीद करनी है और कब बाजार में प्रवेश करना है एवं सार्वजनिक क्षेत्र की अपनी एजेंसियों या पैनल में शामिल या अधिकृत निजी एजेंसियों या केंद्रीय खरीद एजेंसियों के जरिए खरीद शुरू करनी है। राज्यों के पास खरीदे गये जिंसों के उपयुक्त तरीके से निपटान की जिम्मेदारी होगी। इस पूरी प्रक्रिया में अगर राज्यों को नुकसान होता है तो उसकी भरवाई केंद्र सरकार करेगी। यह भरपाई एमएसपी के अधिकतम 40 प्रतिशत मूल्य तक होगी।

वर्तमान में चावल और गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियां करती हैं। जब दूसरी फसल उपज का दाम एमएसपी से नीचे जाता है तो सरकार मूल्य समर्थन योजना को लागू करती है और इसके तहत राज्यों को धन आवंटित किया जाता है। सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष भी शुरू किया है जिसके तहत दलहन का बफर स्टॉक तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें- बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत फल, सब्जियों की फसल नुकसान की भारपायी की जायेगी: कृषि मंत्री

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...