Gaon Connection Logo

बाजार भाव: मलेशिया में पाम आयल की तेजी से भारत के खाद्य तेल बाजार में कीमतें बढ़ीं

#Palm oil price increases in Malaysia

लखनऊ। मलेशिया सहित अन्य पाम तेल उत्पादक देशों में तेल कीमतों में सुधार के रुख के कारण दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में बुधवार को विभिन्न खाद्य तेलों के भाव में सुधार का रुख दिखाई दिया। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के रुख के कारण सीपीओ एक्स-कांडला, पामोंलीन आरबीडी दिल्ली, पामोलीन कांडला कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि वनस्पति घी के भाव भी 15 रुपए का सुधार प्रदर्शित करते 1,055 – 1,255 रुपए प्रति 15 लीटर के टिन पर बंद हुए। दूसरी ओर सरसों दादरी के भाव 20 रुपए की हानि के साथ 8,350 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुए। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बुधवार को बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे…

सरसों बीज- 4,050 से 4,100 रुपए

मूंगफली- 4,400 से 4,600 रुपए

वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,055 से 1,255 रुपए

खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,700 रुपए

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,705 से 1,745 रुपए

सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,350 रुपए

सरसों पक्की घानी- 1,325 से 1,575 रुपए (प्रति टिन)

सरसों कच्ची घानी- 1,600 से 1,750 रुपए (प्रति टिन)

तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 18,000 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड दिल्लह- 8,050 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,750 रुपए

सोयाबीन डीगम (कांडला)- 7,100 रुपए

कच्चा पामतेल (सीपीओ)एक्स कांडला- 5,100 रुपए

बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,700 रुपए

पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,500 रुपए

पामोलीन (कांडला)- 5,800 रुपए

नारियल तेल- 2,620 – 2,820 रुपए

यह भी पढ़ें-नये कारोबारी वर्ष में अब तक 1.79 लाख टन चीनी का निर्यात

अखाद्य तेल

अलसी- 8,900 रुपए

अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए और नीम- 8,950 से 9,000 रुपए। खल: मक्का खल- 2,750 रुपए

इंदौर में ग्राहकी से पाम तेल में भाव वृद्धि, खली सस्ती

यहां के स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को ग्राहकी बढ़ने से पाम तेल मंगलवार की तुलना में सात रुपए प्रति दस किलोग्राम की तेजी लिए रहा। तिलहन में सरसों के भाव मंगलवार की तुलना में 50 रुपए कुंतल कम हुए। कपास्या खली दिसावर के समर्थन से 25 रुपए प्रति 60 किलोग्राम आज फिर सस्ती बिकी।

तिलहन

सरसों 4100 से 4200

रायडा 3650 से 3700

सोयाबीन 3300 से 3350 रुपए प्रति कुंतल

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1000 से 1010, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 735 से 738, सोयाबीन साल्वेंट 700 से 705, पाम तेल 640 से 642 रुपए प्रति 10 किलोग्राम।

यह भी पढ़ें-सेब उत्पादन पर मौसम की मार, 15 से 20 फीसदी तक बढ़ी कीमत

पशु आहार

कपास्या खली इंदौर 1250, देवास 1250, उज्जैन 1250, खंडवा 1230, बुरहानपुर 1230, अकोला 1950 रुपए प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या तेल

कपास्या तेल इंदौर 650 से 655, महाराष्ट्र 650 से 655 तथा गुजरात 665 से 667 रुपए प्रति दस किलोग्राम।

(भाषा से इनपुट)

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...