मथुरा। आलू का उचित मूल्य दिलाने के लिए मथुरा में सात आलू खरीद केंद्र खोले गए।
उत्तर प्रदेश में वाजिब मूल्य पाने की आस में दम तोड़ रहे आलू किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने की कोशिशों के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर जिला उद्यान विभाग ने जनपद के सात अलग-अलग स्थानों पर आलू क्रय केंद्र खोले जाने की जानकारी दी।
जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया, बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत किसानों से 549 रुपए प्रति कुंतल के भाव पर आलू खरीद के लिए मथुरा में कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एएनएस समिति गोदाम फरह, मांट सहकारी समिति मांट राजा, पीसीएफ गोदाम छाता तहसील, मण्डी समिति गोवर्धन, उप मण्डी समिति राया तथा सहकारी संघ गोदाम बलदेव में खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी है कि यह योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसलिए आलू बेचने के इच्छुक किसान तब तक इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना आलू विक्रय कर सकते हैं।
वर्ष 2017 में 155 लाख टन आलू का उत्पादन हुआ, जबकि इस वर्ष 2018 और अधिक आलू पैदा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में आलू के उत्पादन के पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2011-12 में 123 लाख टन, वर्ष 2012-2013 में 133 लाख टन का उत्पादन हुआ। वर्ष 2013-14 में आलू के उत्पादन में थोड़ी गिरावट आई पर 120 लाख टन का उत्पादन हुआ। वर्ष 2014-15 में आलू उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई, यह 129 लाख टन पहुंचा। इसके बाद वर्ष 2015-16 में आलू का उत्पादन बढ़कर 141 लाख टन पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- पूर्ण ऋणमाफी के लिए महाराष्ट्र विधानसभा को घेरने निकला पड़ा करीब 25,000 किसानों का जत्था
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इनपुट भाषा
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।