नई दिल्ली (भाषा)। सटोरियों की मुनाफावसूली और सुस्त हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में आज मेंथा तेल की कीमत 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 837.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
एमसीएक्स में मेंथा तेल के जून में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10.60 रुपए और 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 837.50 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 374 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार मेंथा तेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10.10 रुपए और 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 848.40 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 67 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मेंथा तेल कीमतों में गिरावट का कारण अधिकतम सटोरियों की मुनाफावसूली और सुस्त मांग के कारण हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख का होना था।