Gaon Connection Logo

दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी में आने वाली मुर्गियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य

New Delhi

नई दिल्ली (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के क्रम में दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मंडी आने वाली मुर्गियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया है। पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गाजीपुर मुर्गा मंडी में प्रावधान लागू करने के लिए पॉल्ट्री व्यापारियों, चिकित्सकों तथा बाजार संघों की 15 सदस्यीय समिति गठित की गई है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह के दौरान, कई प्रवासी पक्षियों के मृत पाए जाने के मद्देनजर, हालात का जायजा लेने के लिए मंत्री ने शुक्रवार को गाजीपुर मंडी का दौरा किया, जिसके बाद स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य करने से संबंधित फैसला किया गया।

मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू के विषाणु (एच5) होने की पुष्टि हुई है।

दिल्ली सरकार ने मंत्री गोपाल राय के अंतर्गत आने वाले पशुपालन विभाग के तहत एक हेल्पलाइन नंबर 23890318 बनाया है जिसके तहत कोई भी दिल्ली का निवासी किसी भी पक्षी की संदिग्ध मौत की सूचना दे सकता है।

More Posts