नई दिल्ली (आईएएनएस)| राष्ट्रीय बीज निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विनोद कुमार गौड़ ने यहां कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को 11.46 करोड़ रुपए का लाभांश चेक भेंट किया।
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) ने भारत सरकार को अब तक का सबसे अधिक 11.46 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है।
यह लाभांश प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी का 23 प्रतिशत और पीएटी का 26 प्रतिशत है। इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव एस.के. पटनायक भी उपस्थित थे।