नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल (शनिवार) चंडीगढ़ में ‘सीआईआई एग्रो टेक-2016′ अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि परेड मैदान में कृषि कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुखर्जी कल ही मोहाली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की 15वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस कृषि कार्यक्रम में इस्राइल के राष्ट्रपति रुवन रिवलिन विशिष्ट अतिथि होंगे। रिवलिन इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। यह इस कार्यक्रम का 12वां संस्करण है और 13 देशों के प्रतिनिधियों समेत करीब 92 घरेलू प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं।