Gaon Connection Logo

चीनी बाजार के भाव में 45 से 50 रुपए तक की गिरावट 

New Delhi

नई दिल्ली (भाषा)। चीनी मिलों से आवक बढ़ने और पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने के बीच थोक उपभोक्ताओं और स्टाकिस्टों की कमजोर मांग से स्थानीय थोक चीनी बाजार में आज भाव में 45 से 50 रुपए तक गिरावट दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के बीच थोक उपभोक्ताओं और स्टॉकिस्टों की छिटपुट लिवाली से चीनी के भाव में गिरावट रही। इसके अलावा चीनी उत्पादन बढ़ने के समाचारों से भी दाम नीचे रहे। चीनी मिलों के संगठन इस्मा के मुताबिक चीनी के चालू विपणन सत्र के शुरुआती ढाई माह में उत्पादन पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़कर 69.4 लाख टन हो गया। इसका भी बाजार धारणा पर असर रहा।

चीनी हाजिर भाव एम-30 आज 3,650- 3,760 रुपए से घटकर 3,570- 3,700 रुपए कुंतल रह गया जबकि एस-30 का भाव 3,640- 3,750 रुपए से घटकर 3,560- 3,690 रुपए कुंतल रह गया। मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 में भी यही रझान रहा और भाव 45 से 50 रुपए कुंतल तक घट गए।

आज के बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपया प्रति कुंतल में) :-

चीनी खुदरा बाजार :- 36 से 39 रुपए प्रति किलो

चीनी तैयार:- एम-30 -. 3,570 – 3,700 रुपए, एस 30- 3,560 – 3,690 रुपए।

चीनी मिल डिलीवरी:- एम..30 – 3,300 – 3,385 रुपए, एस.30- 3,290 – 3,475 रुपए।

एग्री बिजनेस से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित) मवाना 3,390 रुपए, किन्नौनी 3,485 रुपए, अस्मोली 3,470 रुपए, दोराला 3,395 रुपए, बुढाना 3,395 रुपए, थानाभवन 3,390 रुपए, धनोरा 3,440 रुपए, सिम्भौली 3,465 रुपए, खतौली 3,465 रुपए, धामपुर 3,340 रुपए, रामाला 3,300 रुपए, अनूपशहर 3,300 रुपए, बागपत 3,320 रुपए, मोरना 3,305 रुपए, सकोती 3,365 रुपए, चांदपुर 3,330 रुपए, नजीबाबाद 3,300 रुपए, मोदीनगर 3,365 रुपए, शामली 3,375 रुपए और नानोता 3,300 रुपए।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...