Gaon Connection Logo

डेयरी फार्मर्स के लिए सौगातों भरा होगा नया साल

उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डेयरी फार्मर्स के लिए नया साल कई सौगातें लेकर आ रहा है। ये खबर हर उस व्यक्ति के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो दूध के कारोबार से जुड़ा है। प्रदेश में पहली बार गुजरात के अमूल डेयरी से बेहतर प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ किसानों को होगा। मथुरा में अत्याधुनिक तीन लाख लीटर की क्षमता वाला डेयरी फॉर्म खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार 2018 के अंत तक राज्य के सभी दूध प्लांटों को सुचारु रूप से चलाने की योजना बना रही है। साथ ही प्रदेश में 11 अलग-अलग जिलों में नए डेयरी फॉर्म खोले जाएंगे, कुछ पुराने प्लांटों को पुनर्निर्मित भी किया जाएगा। ये बात प्रदेश के दुग्ध विकास और संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया। उन्होंने बताया “मौजूदा संयंत्रों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जबकि 11 नए प्लांट भी लगाए जाएंगे और 2018 के अंत तक सभी डेयरी फॉर्म सुचारु रूप से चलेंगे”

ये भी पढ़ें- डेयरी संचालकों के पास नहीं है दुग्ध उत्पादन को बेचने के लिए बाजार

भारत में दूग्ध उत्पादन का 18 फ़ीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश से आता है, लेकिन अच्छे उत्पादन के बावजूद दुग्ध प्रसंस्करण व दुग्ध उत्पादों के निर्माण व विपणन में यूपी अभी भी गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से काफी पीछे है। कृषि मंत्रालय भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के अनुसार वर्ष 2011-12 से 2013-14 के बीच गुजरात में मक्खन, पनीर, दही, घी, जैसे डेयरी उत्पाद बनाने वाली इकाइयों की संख्या में 26 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या पांच फीसदी घट गई।

उत्तर प्रदेश में घटते दुग्ध प्रसंस्करण को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट की मदद से प्रदेश का दुग्ध प्रसंस्करण अनुपात को मौजूदा 12 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें- उत्पादन में आगे, दुग्ध प्रसंस्करण में पीछे यूपी

इसको देखते हुए मथुरा में आधुनिक डेयरी प्लांट लगाने की तैयार की जा रही है। इस बारे में दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बताते हैं “मथुरा में रोजाना 3 लाख लीटर की क्षमता वाला एक अति आधुनिक डेयरी इकाई की स्थापना की जा रही है। इसके लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। यह गुजरात के अमूल डेयरी से बेहतर होगा, यहां मक्खन, दूध, मक्खन दूध, घी, क्रीम, मिठाई, पाउडर दूध और दूधों से बने अन्य उत्पाद बनेंगे।”

पिछले साल दीपावली के समय मथुरा डेयरी ने 27 टन शुद्ध घी मिठाई का उत्पादन किया था। दूध उत्पादन का मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण क्योंकि इससे किसानों की आय का मामला भी जुड़ा हुआ है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार का ये फैसला बहुत मायने रखता है।

ये भी पढ़ें- ये है भारत की दुग्ध क्रांति के पीछे की कड़वी हकीकत

भारत में अभी सालाना 16 करोड़ (वर्ष 2015-16) लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। इसमें 51 प्रतिशत उत्पादन भैंसों से 20 प्रतिशत देशी प्रजाति की गायों से और 25 प्रतिशत विदेशी प्रजाति की गायों से आता है। शेष हिस्सा बकरी जैसे छोटे दुधारू पशुओं से आता है। देश के इस डेयरी व्यवसाय से छह करोड़ किसान अपनी जीविका कमाते हैं। खेती के अलावा पशुपालन ही वो रोजगार है, जिस पर ग्रामीण रोजगार टिका है। लेकिन जिन घरों से ये दूध आता है, वहां दूध की खपत सबसे कम है। यही नहीं उत्तर प्रदेश में प्रति कैपिटा कंमज्पशन यानि खपत बहुत कम है।

इस बार में आरएस कुशवाहा प्रभारी अभियंता (मशीनरी) प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन, उत्तर प्रदेश, कहते हैं “हम प्रदेश में 2018 अंत तक प्रदेश में एक लाख लीटर से लेकर चार लाख लीटर क्षमता के दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांटों की स्थापना करने जा रहे हैं। कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इससे प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक मजबूती मिलेगी।’’

ये भी पढ़ें- विदेशी गाय से दुग्ध उत्पादन तो अच्छा लेकिन गर्मियों में उन्हें पालना चुनौती से कम नहीं

दुग्ध विकास और संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे बताते हैं “कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी सहित 10 नए संयंत्रों की स्थापना 1200 करोड़ रुपए की लागत के साथ की जाएगी। साथ ही 240 करोड़ रुपए से मौजूदा प्लांटों को पुनर्निर्मित किया जाएगा। और ऐसी उम्मीद है कि कन्नौज प्लांट जनवरी जबकि कानपुर प्लांट मार्च 2018 से काम करने लगेगा।”

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...