Gaon Connection Logo

धान खरीद अपडेट: पंजाब सबसे आगे, यूपी पांचवें नंबर पर

खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 443.49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे 47.03 लाख किसानों को फायदा मिला है।
#Paddy procurement

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में धान की खरीद अभी जारी है। देश में 26 दिसंबर तक कुल 443.49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से पंजाब में अब तक सबसे अधिक 186.866 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है।

उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 26 दिसंबर तक देशभर में 86,924.46 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य का 443.49 एलएमटी धान की खरीद हुई है, जिससे 47.03 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

खरीफ विपणन सीजन में 26 दिसंबर तक की बात करें तो पंजाब में 924299 किसानों से 18685532 मीट्रिक धान धान की खरीद हुई, जिसमें किसानों को 36623.64 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है। दूसरे नंबर पर हरियाणा है जहां 310083 किसानों से 5530596 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है और एमएसपी के 10839.97 लाख रुपए का भुगतान हुआ है। तीसरे नंबर पर तेंलगान है जहां 784268 किसानों से 5288206 मीट्रिक धान धान की खरीद हुई और 10364.88 लाख रुपए की एमएसपी का भुगतान हुआ है। चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां 1246022 किसानों से 4720020 मीट्रिक टन के बदले 9251.25 लाख रुपए की एमएसपी मिली है। पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है 507349 किसानों से 380172 मीट्रिक धान के बदले 7451.41 लाख रुपए की एमएसपी मिली है।

MSP पर धान खरीद करने वाले टॉप 5 राज्य

राज्य 

धान खरीद (MT) 

लाभार्थी किसान 

एमएसपी मूल्य (करोड़ रु)

पंजाब 

18685532

924299

36623.64

हरियाणा

5530596

310083

10839.97

तेलंगाना

5288206

784268

10364.88

छत्तीसगढ़ 

4720020

1246022

9251.25 

उत्तर प्रदेश 

380172

507349

7451.41

यूपी में साढ़े 12 लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब साढ़े 5 लाख से खरीद

उत्तर प्रदेश में एमएसपी पर धान बेचने के लिए 1273310 किसानों ने खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 28 दिसंबर तक 563349 किसानों से 38.92 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है। धान-गेहूं खरीद के लिए प्रदेश की नोडल एजेंसी खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक इस वर्ष के धान की खरीद के लिए 4632 धान क्रय केंद्र बनाए गए। साथ खरीद वर्ष में 1784 धान मिल एमएपी पर खरीदे गए धान की कुटाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- देश में आखिर क्यों हुई डीएपी और एनपीके जैसे उर्वरक की किल्लत?

ये भी पढे़ं- यूपी में धान के तीन भाव: सरकारी रेट 1940 रुपए कुंटल, व्यापारी नगद दे रहे 1000-1200 रुपए, दो महीने बाद पैसे लेने पर दे रहे 1200-1400 रुपए का रेट

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...