Gaon Connection Logo

तेल तिलहन बाजार में भाव स्थिर, मंगलवार को बंद मंडी भाव इस प्रकार रहे

#commodities news

नई दिल्ली। मलेशिया में तेल भाव में गिरावट के बीच यहां दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को लिवाल नदारद रहे तथा खाद्य एवं अखाद्य तेल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। बाजार सूत्रों ने बताया कि वायदा कारोबार में गिरावट के कारण सरसों के भाव 200 रुपए टूटकर 8,200 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुए। जबकि, सरसों एक्सपेलर पक्की घानी 10 रुपए टूटकर 1,300- 1,550 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुई।

ये भी पढ़ें-2022 तक कृषि निर्यात दोगुना करने की नीति को वाणिज्य मंत्रालय ने दिया अंतिम रूप

कच्चा पाम तेल (एक्स-कांडला) और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 50 – 50 रुपए के नुकसान के साथ क्रमश: 4,950 रुपए प्रति कुंतल और 6,700 रुपए प्रति कुंतल रह गयी। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। आज बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे।

ये भी पढ़ें-पिछले साल की अपेक्षा अब तक 15 फीसदी कम हुआ चीनी का उत्पादन, बढ़ सकती हैं कीमतें

सरसों बीज- 4,080 से 4,125 रुपए, मूंगफली- 4,500 से 4,700 रुपए, वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,000 से 1,200 रुपए, खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,400 रुपए, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,660 से 1,710 रुपए, सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,200 रुपए, सरसों पक्की घानी- 1,300 से 1,550 रुपए (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,560 से 1,660 रुपए (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 19,000 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,000 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,700 रुपए, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,950 रुपए, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 4,950 रुपए, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,700 रुपए, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,550 रुपए, पामोलीन (कांडला)- 5,900 रुपए, नारियल तेल- 2,620 – 2,820 रुपए, अखाद्य तेल: अलसी- 8,900 रुपए, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए और नीम- 8,950 से 9,000 रुपए। खल: मक्का खल- 2,700 रुपए।

(भाषा से इनपुट)


More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...