Gaon Connection Logo

प्रति क्विंटल 10 रुपए सस्ती हुई चीनी

India

नई दिल्ली (भाषा)। बाजार में नियमित आपूर्ति के बीच स्टॉकिस्टों और थोक ग्राहकों की चुनिंदा लिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी की मिल कीमतों में 10 रपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी कीमतों में गिरावट का कारण बाजार में इसकी सतत आपूर्ति तथा स्टॉकिस्टों के साथ-साथ शीतलपेय और आइसक्रीम निर्माता जैसे थोक ग्राहकों की जरूत के अनुरुप लिवाली को बताया।

मिलगेट खंड में चीनी धनोरा, मोरना और सकोटी की कीमत 10-10 रपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3,370 रपये, 3,380 रपये और 3,380 रपये प्रति क्विंटल रह गई।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...