गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। प्याज़ की कालाबाज़ारी और उसकी बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए सरकार प्याज़ का बफर स्टॉक बनाने की योजना पर काम कर रही हैं। इसके लिए सरकार सीधे किसानों से 15,000 टन प्याज़ खरीदेगी।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक़ प्याज का बफर स्टॉक बनाने के लिए प्याज़ की खरीदारी का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा।
पिछले साल बेतहाशा बढ़ी थी कीमतें
पिछले साल प्याज़ की खुदरा कीमतें करीब 80-90 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई थीं। बाज़ार में प्याज सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार को घरेलू बाज़ारों के साथ-साथ विदेशों से प्याज़ का आयात करना पड़ा था।
उपभोक्ता मामलों के सचिव सी विश्वनाथ ने कहा ‘हमने महाराष्ट्र के लासलगांव से अगले महीने से 15,000 टन प्याज खरीदने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘नैफेड और एसएफएसी जैसी नोडल एजेंसियां प्याज की खरीद करेंगी। इस स्टॉक को लासलगांव में रखा जाएगा। अगर देश के किसी भी हिस्से में कीमतों में कोई इज़ाफ़ा होता है तो सरकार बाजार में हस्तक्षेप करेगी।’