Gaon Connection Logo

पिछले एक साल में 22 फीसदी बढ़ गईं चीनी की कीमतें

retail sugar price

नई दिल्ली। पिछले एक साल में चीनी के खुदरा दामों में औसतन 22 फीसदी की वृद्धि के साथ कीमत 42.43 प्रति किलो हो गई है।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। केंद्र ने कहा कि वह आपूर्ति और कीमत की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने राज्यसभा को बताया कि 15 मार्च 2017 तक चीनी की ऑल-इंडिया ऐवरेज रीटेल कीमत 22.17 प्रतिशत के उछाल के साथ 42.43 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 34.73 रुपए के स्तर पर थी।

मंत्री ने बताया, ‘सरकार ने शुगर डीलरों पर स्टॉक होल्डिंग और टर्नओवर लिमिट्स लगाने के लिए ऑर्डर जारी किया है, जो 28 अप्रैल 2017 तक के लिए वैध है। राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी तरह की सट्टेबाजी और जमाखोरी से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए इस ऑर्डर को लागू करने की सलाह दी गई है।’

ये भी पढ़े: देश के चीनी उद्योग में जान फूंक सकती है उत्तर प्रदेश की ये पहल

मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से नियमित आधार पर सप्लाई और कीमतों की स्थिति की निगरानी की जा रही है और उचित समय पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 2016-17 मार्केटिंग ईयर (अक्टूबर-सितंबर) में शुगर प्रोडक्शन घटकर करीब दो करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 2.5 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया गया था।

दूसरी जरूरी कमोडिटीज के आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले एक साल में चना दाल के दाम 35.29 प्रतिशत बढ़कर 88.4 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। वहीं, चावल, गेहू्ं और दूध के दाम में क्रमश: 7.8 फीसदी, 4.9 फीसदी और 3.25 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, 15 मार्च 2017 तक आलू की कीमतें 10.34 फीसदी घटकर 13.44 रुपए प्रति किलो पर रहीं, जो कि एक साल पहले 14.99 रुपए प्रति किलो पर थीं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...