लखनऊ। सरकारी गोदामों में पहली दिसंबर तक अनाज का स्टॉक 504.99 लाख टन दर्ज किया गया है जिसमे से 236.20 लाख टन चावल और 268.79 लाख टन गेहूं का स्टॉक है।
सामान्य तौर पर सरकार को इस दौरान करीब 307.70 लाख टन अनाज की जरूरत होती है, यानि सरकारी गोदामों में अनाज का स्टॉक जरूरत से ज्यादा है। मंगलवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में यह जानकारी दी।