Gaon Connection Logo

सरसों तेल की कीमतें घटी

India

नई दिल्ली (भाषा)। स्थानीय थोक तेल तिलहन बाजार में कमजोर कारोबार में सरसों तेल में हल्की नरमी रही जबकि अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव स्थिर रहे। व्यापारियों के अनुसार स्थानीय स्तर पर लिवाली कमजोर रहने से सरसों तेल के भाव में गिरावट रही। राष्ट्रीय राजधानी में सरसों एक्सपैलर ( दादरी) तेल 50 रुपए गिरकर 8,700 रुपए क्विंटल रह गया।

 भाव इस प्रकार रहे

रुपए प्रति क्विंटल तिलहन सरसों 2,950 से 3,050, मूंगफली 2,150 से 2,900, वनस्पति घी 15 लीटर टिन 800 से 1,000 पर रहे।

खाद्य तेल : मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात) 13,200, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड प्रति टिन 1,950 से 2,000, सरसों एक्सपैलर दादरी 8,700, सरसों पक्की घानी प्रति टिन 1,405 से 1,455, सरसों कच्ची घानी प्रति टिन 1,455-1,555, तिली मिल डिलीवरी 7,800, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर) 6,700, सोयाबीन डीगम (कांडला) 6,400 कच्चा पॉम तेल (एक्स कांडला) 4,450 बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 6,600 पर रहे। वहीं अखाद्य तेल अलसी 9,700, अरंडी 9,700 से 9,800, नीम 5,350 से 5,450 पर रहे। 

 

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...