भाषा। बाजार में सीमित आवक के बीच स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की जोरदार लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी मिलगेट कीमतों में 15 रुपये प्रति कुंतल तक की तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की जोरदार लिवाली के साथ साथ चीनी मिलों की ओर से आपूर्ति रुकने के कारण मुख्यत: चीनी कीमतों में तेजी आई। चीनी मिल डिलीवरी एम.30 और एस.30 की कीमतें 15-15 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,350 – 3,525 रुपए और 3,340 – 3,525 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुई।
चीनी मिलगेट खंड में चीनी खतौली, धामपुर और मोदीनगर की कीमतें 15 -15 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,525 रुपये, 3,380 रुपये और 3,425 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई। चीनी धनोरा और अनूपशहर की कीमतें भी 10 – 10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,485 रुपये और 3,370 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई।
आज बंद भाव प्रति कुंतल इस प्रकार रहे :भाव रुपया प्रति कुंतल में: चीनी खुदरा बाजार : 36 से 39 रुपये, चीनी तैयार: एम.30 -. 3,560 – 3,750 रुपये, एस.30 3,550 – 3,740 रुपये, चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 – 3,350 – 3,535 रुपये, एस.30 3,340 – 3,525 रुपये पर रहे।
ये भी पढ़ें: चीनी, दाल और खाद्य तेलों के दाम पर सरकार की नजर : पासवान
गुड़ के दाम स्थिर रहे
बाजार में सीमित आवक के बीच छिटपुट मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक गुड़ बाजार में आज कारोबार के रुख में स्थिरता रही और कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। लिवाली समर्थन के अभाव में मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजार भी पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि लिवाली समर्थन के अभाव में गुड़ कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई और कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई। आज बंद भाव इस प्रकार रहे :भाव रुपया प्रति कुंतल में, गुड़ चक्कू 2,900 से 3,000 रुपये, गुड़ पेडी 3,000 – 3,100 रुपये, गुड़ ढैय्या 3,200 से 3,300 रुपये और गुड़ शक्कर 3,300 – 3,400 रुपए पर रहे।