टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

India

नई दिल्ली ( भाषा)। फसल के नुकसान से टमाटर की कमी के कारण इसके भाव पिछले 15 दिनों में देश की ज्यादातर खुदरा बाजारों में उछाल पर हैं और कई जगह यह दोगुने से भी अधिक होकर 80 रूपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार इस महीने के शुरुआत में टमाटर की कीमत 20 से 40 रूपए प्रति किलो थी। चेन्नई में आज इसका भाव सबसे अधिक 80 रूपए प्रति किलो रहा। वहां एक जून को भाव 44 रूपए प्रति किलो था। मंत्रालय के अनुसार कोलकाता में यह दो गुना हो कर 60 रूपए और मुंबई में 38 रूपए बढ़कर 58 रूपए प्रति किलो हो गया है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts