लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने
प्रदेश में अनाज को सड़ने से बचाने के लिए 100 नए अनाज गोदाम बनाने का प्रस्ताव
केंद्र सरकार को भेजा है।इसके अलावा प्रदेश में 309 पुराने गोदामों के मरम्मत के प्रस्ताव
को भी अनुमोदित किया गया है।
प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को पर्याप्तभंडारण सुविधा उपलब्ध कराने, एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाओं में तेजी लानेव सरकारी खरीद वाले
अनाज को सड़ने सेबचाने के लिए प्रदेश में नए अनाज गोदामों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने
का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के छह ज़िलों क्रमशः इलाहाबाद, कौशांबी, अम्बेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर और मथुरा ज़िलों में 100 नए गोदाम बनाएगी।इननए
गोदामों की भंडारण क्षमता क्रमश: 50, 100, 200और 250टन होगी। साथ ही खरीद-बिक्री योजना के तहत प्रदेश के दो ज़िलों हमीरपुर और महोबा में 100 व 250 टन भण्डारण क्षमता का एक-एक गोदाम बनाया जाएगा।
ये सभी गोदाम केंद्र
सरकार की मदद से बनेंगे, जिसकेलिए प्रदेश सरकार नेकेंद्र सरकार के पास प्रस्ताव
भेज दिया है। इन गोदामों को बनाने पर लगभग 115 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर
कुमार नेकहा कि राष्ट्रीय
सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी) से 115.40 करोड़ रुपये की
योजनाओं की संस्तुति की है। उन्होंने राज्य के छह जिलों में साधन सहकारी समितियों
एवं जिला सहकारी बैंकों को सुदृढ़ करने संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया और इन
बैंकों के अंतर्गत गोदाम निर्माण, मरम्मत, मार्जिन मनी, चाहरदीवारी, औद्यानिक
विकास, दुग्ध, मत्स्य और ग्रामीण उद्योग विकास आदि के लिए
विचारार्थ लायी गयी परियोजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद उन्हें एनसीडीसीको वित्त पोषण हेतु अग्रसारित करने का निर्णय
लिया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने कहा कि 309 पुराने गोदामों की मरम्मत के प्रस्ताव को
अनुमोदित करते हुए 241नई बाउण्ड्रीवाल निर्माण के प्रस्ताव को भी
अनुमोदित किया है।