नई दिल्ली/लखनऊ। पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोविड महामारी के बीच सरकार ने गेहूं खरीद में तेजी का दावा किया है। चालू रबी मार्केंटिंग सीजन (RMS) में सरकारी एजेंसियों ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 70 प्रतिशत अधिक गेहूं की खरीद की कर चुकी हैं। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इससे 28.80 लाख किसानों को फायदा हुआ है। साथ ही पंजाब के किसानों को बिना किसी देरी से सीधे उनके खातों में गेहूं के 17,495 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं।
चालू रबी मार्केंटिंग सीजन (आरएमएस) 2021-22 में 2 मई 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार 292.52 एलएमटी से अधिक की खरीद कर चुकी है, पिछले वर्ष की समान अवधि के 171.53 एलएमटी से लगभग 70 प्रतिशत अधिक खरीद है। इस खरीद में 114.76 एलएमटी (39.23 प्रतिशत) पंजाब से है, हरियाणा से 80.55 एलएमटी (27.53 प्रतिशत) तथा मध्य प्रदेश का योगदान 73.76 एलएमटी (25. 21 प्रतिशत) रहा है।
30, अप्रैल 2021 तक की गई खरीद के लिए पंजाब में लगभग 17,495 करोड़ रुपए और हरियाणा में लगभग 9628.24 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं।
उपभोक्ता. कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि ये पहली बार है जब हरियाणा और पंजाब ने एमएसपी के अप्रत्क्ष भुगतान से अलग हट कर भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सभी खरीद एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर को चुना है।
कोरोना वायरस के संबंध में प्रेसवार्ता… https://t.co/uXUirgWOPx
— Government of UP (@UPGovt) May 4, 2021
यूपी में 1422000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
यूपी के अपर प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीद का कार्य तेजी से किया जा रहा है अब तक 14,22,000 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है, ये पिछली बार के समान अवधि से दोगुना है। प्रदेश में ये पहली बार कि किसान उत्पादक समूह भी गेहूं खरीद रहे हैं।
हरियाणा में गेहूं खरीद को लेकर हुड्डा ने साधा निशाना
उपभोक्ताम कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा में 2 मई तक हरियाणा से 80.55 एलएमटी गेहूं खरीद हुई जो देश में हुई कुल 292.52 लाख मीट्रिक का 27.53 प्रतिशत है। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में कई जगह खरीद बंद करने पर सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 मई को कहा कि अचानक गेहूं खरीद बंद कर सरकार ने किसान पर एक और चोट मारी है। सरकार बताए जिन किसानों का गेहूं नहीं बिका, वो कहाँ जाएँ? पिछली बार लॉकडाउन में जैसे किसानों को मंडी आने की छूट मिली थी, वैसे ही व्यवस्था बनाकर सरकार मंडियों में गेहूं खरीद जारी रखे, ताकि किसानों को भी दिक्कत न हो।”
अचानक गेहूं खरीद बंद कर सरकार ने किसान पर एक और चोट मारी है। सरकार बताए जिन किसानों का गेहूं नहीं बिका, वो कहाँ जाएँ?
पिछली बार लॉकडाउन में जैसे किसानों को मंडी आने की छूट मिली थी, वैसे ही व्यवस्था बनाकर सरकार मंडियों में गेहूं खरीद जारी रखे, ताकि किसानों को भी दिक्कत न हो।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) May 3, 2021
पूरे देश से 427.363 लाख मीट्रिक टन है अनुमानित खरीद
उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के 3 मार्च 2021 के बयान के अनुसार रबी विपणन सीजन (RMS) 2021-22 के दौरान कुल 427.363 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान लगाया गया है जो रबी विपणन सीजन 2020-21 के दौरान हुई 389.93 लाख मीट्रिक टन से 9.56 प्रतिशत अधिक है।
2021-22 के दौरान गेहूं की राज्यवार अनुमानित खरीद
राज्य- अनुमानित खरीद (लाख मीट्रिक टन)
1. मध्य प्रदेश- 135.00
2. पंजाब- 130.00
3. हरियाणा- 80.00
4. उत्तर प्रदेश- 55.00
5.राजस्थान- 22.00
6.उत्तराखंड -2.20
7. गुजरात-1.5
8.बिहार-1.00
9.हिमाचल प्रदेश-0.06