लखनऊ। उत्तर
प्रदेश सरकार ने आपदा से मार खाए किसानों की मदद के लिएरबी 2015-16 के गेंहूं का क्रय हेतु रबी
विपणन 2016-17 में न्यूनतम समर्थन
मूल्य 1525 रुपये प्रति कुन्टल
निर्धारित किया है।
इस सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, खाद्य आयुक्त तथा विभागीय अधिकारियों को प्रपत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें सभी अधिकारियों को इसका अनुपालन करने को
कहा गया है। अभी तक गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये
के आस-पास था।