कर्मचारी ही कराता था मोबाइल टॉवर में चोरी
गाँव कनेक्शन 4 Jan 2016 5:30 AM GMT

बाराबंकी। पुलिस ने मोबाइल टॉवर के कीमती सामान और बैटरी आदि की चोरी कर कंपनी को लाखों की चपत लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से लाखों रुपये की कीमत की बैटरियां बरामद की है।
मामला बाराबंकी जनपद के थाना लोनीकटरा का है। यहां पर मोबाइल के लगे जीटीएल कंपनी (ग्लोबल टेलीकॉम लिमिटेड) के टॉवरों की देखरेख का काम दिलीप वर्मा करता था। पुलिस ने बताया कि दिलीप वर्मा टॉवरों के कीमती सामान और बैटरी चोरी करके अपने सहयोगी अमित वर्मा के सहयोग से बेच देता था। सामान बेचने के बाद दिलीप खुद पुलिस थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा देता था। अपर पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद ने बताया कि टावर कर्मचारी और सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Next Story
More Stories