कश्मीर घाटी भेजे जा रहे CRPF के 2000 और जवान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कश्मीर घाटी भेजे जा रहे CRPF के 2000 और जवानgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 2000 अतिरिक्त जवान हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुल 20 और कंपनियां घाटी में भेजी जा रही हैं। एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। इससे पूर्व पिछले हफ्ते केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल के 2800 जवान राज्य पुलिस की मदद के लिए भेजे गए थे।

उन्होंने बताया कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में शुरू हुयी हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 3100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई इकाइयों में से कुछ को विशेष रुप से ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ का काम सौंपा जाएगा।

राज्य में पहले से ही करीब 60 बटालियनें तैनात हैं। एक बटालियन में करीब 1000 जवान होते हैं। इस बीच घाटी में कर्फ्यू जारी है और आज नौवें दिन भी सामान्य जनजीवन ठप रहा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.