क्या पाकिस्तान पर अमेरिका ज़रूरत से ज्यादा विश्वास कर रहा है?
गाँव कनेक्शन 19 May 2016 5:30 AM GMT

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उनका देश उम्मीद करता है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों के बीच अंतर न करने के अपने संकल्प पर कायम रहेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ''पाकिस्तान ने खुद ही कहा है कि वो आतंकी समूहों के बीच अंतर नहीं करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि वो इस संकल्प का पालन जारी रखेंगे।'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जनता ने लंबे समय तक आतंकियों के हाथों कष्ट झेले हैं। उन्होंने अपने मित्र खोए हैं, परिवार खोए हैं। उन्होंने इसी खतरे के हाथों अपने सैनिकों और जवानों को भी खोया है।
किर्बी ने कहा, ''हमने पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ चर्चा और मिलकर काम करने की कोशिशें जारी रखी हुई हैं, ताकि न सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जनता के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए वास्तविक और साझा चुनौती से निपटा जा सके।''
More Stories