लाल तरबूज़ छोड़िए अब पीले तरबूज़ का ज़माना है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लाल तरबूज़ छोड़िए अब पीले तरबूज़ का ज़माना हैgaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्शन ब्यूरो

केरल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने दुनिया का पहला हाईब्रिड तरबूज़ उगाने में कामयाबी हासिल की है। सामान्य तरबूज़ की तरह ये तरबूज़ लाल ना होकर बल्कि पीला है। इतना ही नहीं इस हाइब्रिड तरबूज़ में लाल तरबूज़ की तरह ढेर सारे बीज भी नहीं हैं।

केरल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ हाईब्रिड पीले तरबूज़ के स्वाद या गुण में किसी भी तरह की तब्दीली नहीं है सिर्फ़ ये देखने में पीला है और इसमें बीज भी नहीं हैं।

केरल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जल्द ही इस हाईब्रिड तरबूज़ के बीज किसानों को मुहैया कराने जा रही है। सामान्य तरबूज़ के मुक़ाबले इस हाईब्रिड तरबूज़ की पैदावार काफ़ी बेहतर है और इसपर कीट और कीड़ों का असर भी कम होता है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.